15 Feb 2023
Source -Instagram
पत्नी को छोड़ इस एक्ट्रेस संग इश्क फरमा रहे भोजपुरी एक्टर? यूजर्स बोले- भाभी मारेगी भईया
किसके साथ रोमांटिक हुए कल्लू?
हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू ने लाखों दिलों को तोड़ बनारस की शिवानी पांडे से शादी की.
शादी के बाद कल्लू ने ना तो वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया और ना ही वो हनीमून पर गए.
लेकिन एक दूसरी हसीना के साथ रोमांस करते हुए जरूर दिख रहे हैं. ये वीडियो उन्होंने खुद पोस्ट किया है.
कल्लू ने अपनी पत्नी के बजाय भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह के साथ वैलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट किया.
वीडियो में दोनों को साथ में रोमांस करते और शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है.
घबराइये नहीं, ऐसा असल में नहीं हुआ है. दरअसल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म शादी मुबारक के गाने पर डांस कर रहे हैं.
इस फिल्म में उनके साथ लीड में आस्था सिंह हैं, जिनके साथ वो इश्क लड़ाते नजर आएंगे.
लेकिन ये वीडियो देख यूजर्स ने उनके छेड़ना शुरू कर दिया है. यूजर्स ने लिखा भईया भाभी मारेंगी...
वहीं कई लोग गाने की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि इतना प्यारा भोजपुरी गाना नहीं सुना.
ये भी देखें
'बेहूदा पब्लिसिटी नहीं...', एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट, पैप्स ने वीडियो किया इंटरनेट पर वायरल
कुछ महीनों में मां बनेंगी गौहर खान, बेबी बंप पकड़कर किया डांस, VIDEO वायरल
करोड़ों के घर में शिफ्ट हुए देबीना-गुरमीत, बेटियों संग किया गृहप्रवेश, दिखाई आशियाने की झलक
फेमस सिंगर ने की सगाई, बॉयफ्रेंड का ड्रीमी प्रपोजल देख हुईं इमोशनल, किया Liplock