किसके प्यार में डूबीं पवन सिंह की पत्नी? किया नए हमसफर का ऐलान
ज्योति सिंह को मिला नया हमसफर
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी हर पोस्ट पर यूजर्स की नजर होती है.
हाल ही में ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर नई फोटोज शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपने नए हमसफर का खुलासा किया.
फोटो में ज्योति सिंह सलवार-सूट पहने नजरें झुकाएं हुए पोज देती नजर आईंं, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जब सफर में अकेला चलना आ जाए तो खुद से अच्छा कोई हमसफर नहीं होता है. सेल्फ लव'.
ज्योति सिंह ने इस पोस्ट से क्लीयर कर दिया है कि पवन सिंह के बाद वो किसी नए बंधन में नहीं बधेंगी. ज्योति सिंह ने खुद से प्यार करना सीख लिया और वो अकेले रहकर काफी खुश हैं.
इससे पहले जनवरी में बर्थडे पर ज्योति सिंह बाबा विश्वनाथ के दरबार दर्शन करने पहुंची थीं. बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचीं ज्योति सिंह लाल रंग के सूट और दुपट्टे में बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन उनकी मांग में सिंदूर ना देख कर फैंस थोड़ा अपसेट नजर आए.
फैंस का कहना था कि ज्योति सिंह ये सब लाइमलाइट में आने के लिए कर रही हैं, क्योंकि उससे पहले एक तस्वीर में वो मांग में सिंदूर भरे हुए दिखी थीं.
ज्योति सिंह की अधिकतर पोस्ट प्यार, धोखा या फिर रिश्तों पर होती है, जिसे पढ़कर लगता है कि वो पवन सिंह पर निशाना साध रही हैं.
हालांकि, फैंस चाहते हैं कि पवन सिंह और ज्योति सिंह को एक हो जाना चाहिए.
अब ज्योति सिंह और पवन सिंह एक होते हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.