भारती के घर विराजे गणपति, बेटे ने बजाया ढोल, कॉमेडियन बोलीं- बाप्पा से बेटी मांगी है

27 AUG 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

देशभर में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है. कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर भी बाप्पा विराजे.

भारती के घर विराजे बाप्पा

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

हर्ष लिंबाचिया, भारती, और गोला ने मिलकर बाप्पा का स्वागत किया. एक वीडियो सामने आाया है जिसमें कपल का बेटा ढोल के ऊपर बैठा दिखा. गोला ने ढोल भी बजाया.

Photo: Screengrab

भारती ने पति, बेटे और सास के साथ बाप्पा की आरती उतारी. टेली मसाला संग बातचीत में भारती ने बप्पा को घर लाने की खुशी जताई.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

वो चाहती हैं सभी गणेश उत्सव अच्छे से मना पाए. फिर से कोई कोरोना जैसी महामारी ना हो. ऐसी बीमारियां कभी ना आए.

Photo: Screengrab

मीडिया से बातचीत के दौरान भारती से पूछा गया कि उनका बेटा गोला क्या चाहता है, इस बार उसने कौन सी विश मांगी है?

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

जवाब में भारती बोलीं- वो इस बार एक छोटी सी गोली चाहता है. ताकि वो उसके साथ खेल सके. हम उसे घाघरा पहनाए.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने बताया कि वो पति हर्ष को कहती हैं दूसरे बच्चे के लिए सोचे. कॉमेडियन कई दफा दूसरी बार मां बनने का जिक्र कर चुकी हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

ऐसे में वो कब गुडन्यूज देती हैं, वक्त ही बताएगा. कॉमेडियन के साथ फैंस भी उनके घर में किलकारी गूंजने का इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen