'टॉयलेट है या राजा का सिंहासन', टेरेंस लुइस का घर देख हैरान भारती, नहीं यूज कर पाईं बाथरूम

25 NOV 2024

Credit: Instagram

कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस कितने अच्छे डांसर हैं ये किसी से छुपा नहीं है, वो कई शोज के जज भी करते हैं और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं. 

भारती के उड़े होश

टेरेंस का बचपन गरीबी में गुजरा है, वो 15 साल की उम्र से काम कर रहे हैं. उन्होंने ठान लिया था कि वो एक दिन अपने सपनों का आशियाना बना के रहेंगे. 

टेरेंस ने ये कर भी दिखाया, वो बांद्रा में एक आलीशान घर के मालिक हैं, जिसे उन्होंने खुद सजाया है. लेकिन खास है यहां का बाथरूम, जिसे देखकर भारती सिंह चौंक गई थीं. 

भारती ने टेरेंस से बातचीत में बताया कि वो जब उनके घर गई तो सबसे ज्यादा बाथरूम देखकर भौंचक्की रह गई थी. वो समझ नहीं पा रही थीं कि टॉयलेट करना कहां है.  

भारती बोलीं- हम टेरेंस सर के घर गए हुए हैं, एक बहुत बड़ी और फनी बात है ना कि उनके घर का टॉयलेट, भाई वो किसी राजा का सिंहासन है. 

वो फोटो हो तो जरूर भेजना. मैंने जब इनसे कहा कि सर वॉशरूम जाना है, तो इन्होंने बताया उधर है, मैं गई और मुझे लगा मजाक है क्या, करना कहां हैं?

हर्ष बोले- वहां इतनी बड़ी कुर्सी लगी है कि मुझे लगा ऑफिस है. भारती ने कहा- हां मुझे लगा यहां बैठकर कोई फैसले लेने हैं. 

टेरेंस भी मजाकिया अंदाज में बोले- सबसे बड़े फैसले वहीं होते हैं. तो हर्ष बोले- इतना कुछ है ना आपके बारे में एक पॉडकास्ट में पूरी नहीं होगी.

भारती ने आगे कहा- किसी भी इंसान की मेहनत ना उसके घर को देखकर लगती है. जिस हिसाब से इन्होंने घर बनाया है वो भी बांद्रा जैसी जगह में, हैरान ही रह जाओगे. 

टेरेंस ने बताया कि एक वक्त था जब वो 200 स्क्वायर फीट के घर में अपने परिवार के 16 लोगों के साथ रहते थे. उसका बाथरूम तक बाहर था. वो शुरू से तय करके बैठे थे कि खुद से एक घर जरूर बनाएंगे.