दूसरी बार मां बनेंगी भारती सिंह, बेटे गोला ने दी मंजूरी, जगन्नाथ पुरी में मांगी थी बेटी की मन्नत

13 APR 2025

Credit: Instagram

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनना चाहती हैं. वो कई बार ये इच्छा जता चुकी हैं कि वो एक बेटी चाहती हैं. 

भारती की बेबी प्लानिंग

अब उनका बेटा गोला (लक्ष्य)भी एक छोटी बहन के लिए तैयार है. हाल ही के व्लॉग में भारती इसका जिक्र करती दिखीं. 

भारती ने कुशन और कंबल से एक गुड़िया बनाई और गोला को सिखाया कि अब उनका बेटा गोला (लक्ष्य)भी एक छोटी बहन के लिए तैयार है. हाल ही के व्लॉग में भारती इसका जिक्र करती दिखीं. 

ये देख हर्ष ने कहा, 'डील डन. गोला ने इसे मंजूरी दे दी है.' भारती ने कहा, 'गोला ने दूसरे बच्चे के लिए मंजूरी दे दी है, उसने उसकी देखभाल भी की है. 

इसलिए गोला ने हरी झंडी दे दी है. हर्ष ने आगे कहा, 'मैं सही में गोला से बहुत प्यार करता हूं, हालांकि मैं एक और बच्चा चाहता हूं.' 

भारती ने फिर फैंस से पूछा कि क्या उन्हें दूसरा बच्चा पैदा करना चाहिए या नहीं और क्या उनके लिए दो बच्चों को संभालना आसान होगा? 

इसी के साथ हर्ष और भारती ने हर्ष के पिता की सलाह पर डिस्कस किया कि क्या माता-पिता अपने दोनों बच्चों से प्यार करते हैं या नहीं? 

भारती आगे बोलीं, 'मुझे अभी भी लगता है कि इस साल, हमें प्लानिंग करनी चाहिए. मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे होना चाहिए. 

मैं बस यही सोचती हूं कि क्या हम अपने दूसरे बच्चे को उसी तरह प्यार कर पाएंगे? बता दें, भारती जगन्नाथ पुरी में भी बेटी पाने की कामना कर चुकी हैं.