भारती संग की छेड़खानी, दूधवाले ने गलत तरीके से छुआ, गुस्से में जड़े थे थप्पड़, बोलीं- हाथ कांपे...

20 AUG 2025

Photo: Instagram @/bharti.laughterqueen

भारती सिंह की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं, जिन्हें कम लोग जानते हैं. कॉमेडियन ने बताया कि यंग डेज में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी. 

भारती का छलका दर्द

Photo: Instagram @/bharti.laughterqueen

राज शमानी संग बातचीत में कॉमेडियन ने कहा- करियर के शुरुआती दिनों में मेरे साथ छेड़छाड़ हुई थी. तब मेरे पास पैसे नहीं हुआ करते थे. मैं कॉलेज में कॉमेडी स्किट कराने जाती थी.

Photo: Yogen Shah

उस दौर में कुछ समझ नहीं आता था. आजकल गलत टच को लेकर अवेयर करते हैं. लेकिन तब पता नहीं होता था. दिमाग उस सेंस में सोचता नहीं था.

Photo: Screengrab

भारती ने बताया कि सुबह 5 बजे की बस से वो कॉलेज में कॉमेडी स्किट कराने के लिए जाती थीं. उस बस में सभी दूधवाले होते थे.

Photo: Screengrab

कॉमेडियन ने कहा- बस में जगह नहीं होती थी. कभी खड़े-खड़े जाते थे. अंकल का पीछे से धक्का आता था. तो मैं रिक्वेस्ट करती पीछे होने के लिए.

Photo: Instagram @/bharti.laughterqueen

''एक-डेढ़ साल तक तो समझ ही नहीं आया था कि छेड़ रहे हैं. फिर एक दिन किसी ने जोर से पकड़ा, मैं चौंकी. लेकिन खुद को समझाती शायद गलती से हुआ होगा.''

Photo: Screengrab

''मैं दिमाग से जब बड़ी हुई तो मुझे धीरे-धीरे ये पता चला कि गुड टच बैड-टच क्या है. तब मां-बहनें भी बात करने से शरमाती थीं. घर पर ये सब चीजें समझाई नहीं जाती थीं.''

Photo: Instagram @/bharti.laughterqueen

''लेकिन जब मैं ये जाना तो मैं एकदम संभल गई. मैंने बहुतों को कोहनियां मारी हैं. अपने से लंबे लड़कों को थप्पड़ मारा है. चाहे बाद में मेरा हाथ कांपा हो.''

Photo: Instagram @/bharti.laughterqueen

भारती ने बताया ये छेड़खानी बस में ही ज्यादा होती थी. वो 1 घंटा ट्रैवल कर कॉलेज जाया करती थीं. बैड टच जानने के बाद उनके अंदर की भारती जाग गई थी.

Photo: Instagram @/bharti.laughterqueen

कॉमेडियन ने बताया कि कॉलेज के दिनों में कई कॉर्डिनेटर्स ने उनके पैसे मारे थे. लेकिन वो कभी अपने पैसे मांग नहीं पाती थीं. पिता-भाई का साया ना होने की वजह से उनके अंदर डर था.   

Photo: Instagram @/bharti.laughterqueen