दर्द में तड़प रहीं भारती सिंह, खराब हुई हालत, रोते हुए बोलीं- अच्छा नहीं...

29 May 2025

Credit: Youtube

कॉमेडियन भारती सिंह व्लॉग के जरिए फैन्स को डेली लाइफ की अपडेट देती रहती हैं.  

दर्द में तड़प रहीं भारती

कुछ दिन पहले भारती फैमिली संग बैंकॉक वेकेशन मनाने गई थीं. वहां से लौटने के बाद उन्होंने नया वीडियो शेयर किया है.

फर्क इतना है कि इस बार वो हंसते-मुस्कुराते नहीं, बल्कि दर्द में तड़पती दिखीं. भारती ने बताया कि वो इस समय बुखार से जूझ रही हैं. उन्हें अच्छा फील नहीं हो रहा है.

वो कहती हैं कि 'जब से मैं बैंकॉक से लौटी हूं. सुस्त और अस्वस्थ महसूस कर रही हूं. इसलिए हर्ष ने फैसला किया कि मुझे अपना ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए.'

इसके बाद वो इमोशनल हो जाती हैं और फूट-फूट कर रोने लगती हैं. क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वो इंजेक्शन लगवाने से डर रही थीं.

व्लॉग में भारती ने लोगों को अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि 'आप सभी वक्त से अपना ब्लड और बॉडी चेकअप कराएं.'

कॉमेडियन ने फैन्स से कहा कि 'आप लोग सबसे पहले अपनी हेल्थ पर ध्यान दें. बाकी चीजें होती रहेंगी.' व्लॉग देखने के बाद फैन्स भारती सिंह के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.