भारती सिंह और हर्ष लिंबिचिया के वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब ज्यादा इंतजार मत कीजिए, क्योंकि भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है.
नए वीडियो में भारती ने अपनी एक ऐसी परेशानी शेयर की, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.
वीडियो में भारती बताती हैं- बहुत जल्द हमारा शो LOL पॉडकास्ट आने वाला है. इसमें जरूरी नहीं है कि बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स या लोग आएं.
इसमें बड़े लोग आ रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े काम किए हैं. नए शो की बात-बात करते भारती ऑफिस पहुंच जाती हैं, जहां घुसते ही उन्हें मरे चूहे की बदबू आती है.
कॉमेडियन आफिस स्टाफ से पूछती हैं कि ये बदबू कहां से आ रही है. चूहा ढूंढो, क्योंकि ऐसी बदबू में काम करना मुश्किल हो रहा है.
भारती इतनी परेशान होती हैं कि वो मरा चूहा ढूंढ निकाल लेने वाले को एक हजार रुपये ईनाम देने को तैयार हो जाती हैं.
इतने में हर्ष भी ऑफिस पहुंचते हैं और कहते हैं कि दो दिन से चूहे को ढूंढने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मिल नहीं रहा है.
खैर किसी तरह भारती अपने काम में बिजी हो जाती हैं और ऑफिस आए हुए मेहमानों से कहती हैं कि बाहर मत बताइयेगा कि ऑफिस में मरे चूहे की बदबू आ रही थी.
भारती और हर्ष के ऑफिस से चूहे की बदबू खत्म हुई या नहीं, इस पर उन्होंने कोई अपडेट नहीं दी है.