फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ यूट्यूब
कॉमेडियन भारती सिंह फैंस को एंटरटेन का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने वीडियो से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
भारती ने हाथ में उठाई गन
भारती ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कॉमेडी छोड़ रिवाल्वर चलाती दिख रही हैं.
भारती कहती हैं- मैं बहुत खुश हूं. घर पर शूट है. 15 साल बाद उस चीज को देखूंगी. अब मैं जा रही हूं उस जगह जिसका मैंने सालों से इंतजार किया है.
'मैं चाहती थी कि जब मैं जाऊं, तब हर्ष मेरे साथ हो. मैं आई हूं शूटिंग एकेडमी.'
'मैं सोचती थी कि जो मैंने 15 साल पहले किया है. क्या वो दोबारा करने का मौका मिलेगा. अब तो बच्चा भी है. घर में एक और डॉग आ गया है.'
'इसके बाद भारती को हाथ में रिवाल्वर थामे हुए देखा जाता है. यानी वो रिवाल्वर और गन चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं.'
भारती बताती हैं कि 'जब मैं नेशनल की ओर से गई थी. सोचा था कि पैसा कमाना है, अपनी रिवाल्वर लेनी है.'
'मैं इस गेम के लिए बनी ही नहीं हूं. क्योंकि ये गेम खेलने वाले शांत होते हैं. फोकस्ड होते हैं. मैं नहीं हूं.'
हालांकि, भारती एक बार फिर अपने सपने को जीना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने शूटिंग रेंज पहुंचकर वहां से एक साल की मेंबरशिप ली है.