चलने लगा भारती का बेटा गोला, पहला कदम देख हुई इमोशनल, फैंस ने लुटाया प्यार

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडी क्वीन भारती अपने जिंदगी से जुड़े हर छोटे-बड़े पलों को अपने व्लॉग के जरिए फैंस को बताती रहती हैं. एक खास मोमेंट भी उन्होंने शेयर किया.

एक साल का है गोला

भारती सिंह के एक साल के बेटे गोला ने चलना शुरू कर दिया है. इसकी झलक उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाई. 

शुरुआत में तो भारती का बेटा थोड़ा डरा हुआ लग रहा था, लेकिन जब पेरेंट्स ने हौंसला बढ़ाया तो वो अपने पैरों पर खड़ा हो गया.

गोला तीन-चार कदम चला. ये देख भारती ने "गणपति बप्पा मोरया" गाना शुरू कर दिया, जिस पर गोला डांस करने लग गया. 

गोला को डांस करता देख भारती और उनके हाउस हेल्प सभी ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की. 

बच्चे का पहली बार कदम बढ़ाना हर मां के लिए भावुक पल होता है. ऐसे में भारती भी इमोशनल हो गईं और हर्ष के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की. 

भारती ने कहा- बहुत खुश हूं गोला चलने लग गया. मैंने भी अभी देखा. भजन बोलो तो और देर तक खड़ा रहता है, नाचता है.

भारती के इस वीडियो पर फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया, वहीं कुछ लोग इमोशनल नजर आए. एक ने लिखा- जैसे कल ही की बात है, गोला पैदा हुआ था. 

कई और ने लिखा- गोला का वीडियो देखते देखते पता ही नहीं चला कब इतना बड़ा हो गया. अपने बच्चे जैसी खुशी हो रही है. 

भारती इन दिनों एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल और फव्वारा चौक जैसे शोज में नजर आ रही हैं. साथ ही कॉमेडी स्टेज शोज भी करती रहती हैं.