भारती के मंसूबों पर बेटे गोला ने फेरा पानी, पति को डराने के लिए उठाई बंदूक पर...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ यूट्यूब

11 Sept 2023

भारती आज भले की भारत की सबसे बड़ी कॉमेडियन में गिनी जाती हैं, लेकिन एक वक्त था, जब उनके पास कुछ नहीं था. 

नेशनल्स खेल चुकीं हैं भारती

भारती ने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि जब वो नेशनल्स के लिए राइफल शूटिंग करती थीं तो वो कितना बुरा फील करती थीं. 

क्योंकि सभी के पास खुद की राइफल हुआ करती थी. लेकिन भारती अपनी गरीबी की वजह से खरीद नहीं सकती थीं. तब वो बस यही दुआ करतीं कि बहुत पैसा कमा पाएं. 

हाल ही में भारती ने अपने व्लॉग में इस बारे बात की, जब वो फिर से शूटिंग रेंज में पहुंचीं, और प्रैक्टिस करती दिखीं. 

भारती ने कहा- 15 साल पहले जब मैं नेशनल्स के लिए खेलती थी, तब सब अपनी राइफल से खेलते थे, हम यूनिवर्सिटी की तरफ से जाते थे. तब मैं अपने आप को बड़ा कोसती थी. 

भारती बोलीं- तब मैं खुद से एक वादा करती थी कि मुझे बहुत पैसे कमाने हैं. खैर, ऐसा हुआ भी, मेहनत खूब की और कमाया पैसा. 

इसके बाद व्लॉग में देखा जा सकता है कि जब शूटिंग प्रैक्टिस कर भारती घर पहुंचती हैं, तो वो अपना टार्गेट कार्ड अपने बेटे गोला को दिखाती हैं, लेकिन गोला उसे फाड़ देता है. 

तब भारती गोले को बोलती हैं, क्यों फाड़ा, ये मैंने तेरे पापा को डराने के लिए रखा था. हालांकि वो कार्ड भारती पहले ही हर्ष को दिखा चुकी होती हैं.

गोला के ऐसा करने से भारती निराश जरूर होती हैं. वहीं उसे पापा का पक्षदार बता कर प्यार लुटा कर चली जाती हैं.

हालांकि, भारती ने बताया कि वो एक बार फिर अपने सपने को जीना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने शूटिंग रेंज पहुंचकर वहां से एक साल की मेंबरशिप ली है.