3 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

1 साल का हुआ भारती सिंह का बेटा, जिसे बिग बॉस में सलमान ने किया था लॉन्च!

एक साल का हुआ गोला

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज उनका बेटा गोला उर्फ लक्ष्य एक साल का हो गया है.

भारती ने बेटे का क्यूट फोटोशूट करवाया है, जिसमें गोला को अलग-अलग आउटफिट में पोज करते देख जा सकता है.

फोटोज में गोला शेफ बने दिख रहे हैं. कभी जीभ निकालते तो कभी हंसते, गोला के एक्सप्रेशन काफी प्यार हैं.

भारती और हर्ष के फोटोज शेयर करने के बाद सेलेब्स और फैंस ने नन्हे गोला पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है.

गोला की फोटोज पर टीवी इंडस्ट्री के ढेरों सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. सिद्धार्थ निगम, नेहा कक्कड़, कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, उर्वशी ढोलकिया संग कई सितारों ने गोला को हैप्पी बर्थडे कहा.

फैंस भी गोला को स्वीट और क्यूट बताकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कई ने गोला को दुआएं भी दी हैं. गोला को बिग बॉस 16 में सलमान खान ने 'लॉन्च' किया था.

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया ने 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी. इस शादी में टीवी के कई बड़े और जाने-माने स्टार्स शामिल हुए थे.

'कॉमेडी सर्कस' नाम के शो से हर्ष और भारती की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. बतौर राइटर इस शो में हर्ष काम कर करते थे. अब दोनों टीवी होस्ट बन गए हैं.

3 अप्रैल 2022 को भारती ने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य को जन्म दिया था. गोला के आने के बाद भारती काफी बिजी हो गई हैं. उन्हें अक्सर बेटे संग समय बिताते देखा जाता है.