'60 रुपये में पैदा किया, मैंने उन्हें करोड़ों का घर दिया', भारती बोलीं- पेट में मारना चाहती थी मां

20 Aug 2025

PHOTO: Yogen Shah

देखते ही देखते भारती सिंह टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. आज उनके पास करोड़ों का घर, गाड़ी और पैसा सब है. लेकिन एक वक्त था जब भारती की मां उन्हें पेट में ही मार देना चाहती थीं.

भारती ने बदले मां के दिन

PHOTO: Yogen Shah

भारती ने राज शमानी को दिए इंटरव्यू में अपने जन्म की दिलचस्प कहानी सुनाई है. वो कहती हैं- मैं अपने घर का तीसरा बच्चा थी. मेरी मां नहीं चाहती थी कि उन्हें तीसरा बच्चा हो.

PHOTO: Yogen Shah

'पहले के वक्त में पता नहीं चलता था कि अरे मैं प्रेग्नेंट हो गई. 2-3 महीने बाद जब मेरी मां को पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं, तो उन्होंने जड़ी बूटियां खानी शुरू कर दीं.'

PHOTO: Screengrab

'बाबा लोगों से मिलने गईं. जमीन पर बैठकर पोछा लगाया. खजूर और पपीता खाया, ताकि ये ना रहे. लेकिन मुझे तो आना ही था मैं आ गई. मां ने मुझे अकेले पैदा किया.'

PHOTO: bharti.laughterqueen

'बस कॉर्ड काटने के लिए दाई को बुलाया था. जिसे उन्होंने 60 रुपये दिए थे. मैं 60 रुपये में पैदा हुई हूं और देखो आज मैंने उन्हें 1 करोड़ 60 लाख घर खरीद कर दिया है.'

PHOTO: Screengrab

'मैं अनचाही बच्ची हूं. मेरी मां को पहले से ही एक बेटा और बेटी थी. दो बच्चे उनके लिए काफी थे. इसलिए वो तीसरा बच्चा नहीं चाहती थीं.'

PHOTO: Screengrab

भारती ने बताया कि वो 2 साल की थीं, जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया. मां ने अकेले ही सारे बच्चों की परवरिश की. वो अपनी मां से काफी अटैच हैं और उन्हें खोने से डरती हैं. 

PHOTO: Screengrab