कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
बीते साल भारती ने बेटे गोला का स्वागत किया था. वह 3 अप्रैल को पैदा हुए थे.
कॉमेडियन अक्सर ही बेटे गोला के साथ मजेदार वीडियोज पोस्ट करती नजर आती हैं.
इस बार भारती ने वीडियो में बताया है कि गोला जब 10 महीने का हो गया था तो उन्हें नॉर्मल डायट देने लगी थीं.
भारती, अब गोला को ब्रेस्टफीड नहीं कराती हैं. गोला अपनी डायट में नचनी, बाजरा और मिलेट्स लेता है.
इसके अलावा गोला खिचड़ी और सभी सब्जियां खाता है. वह चीनी नहीं खाता है. अभी गुड़ का सेवन भारती, गोला को करवा रही हैं.
गोला का दलिया या लापसी, गुड़ में ही बनाया जाता है. भारती ने बताया कि वह गोला का खाना ज्यादा मैश भी नहीं करती हैं.
जितना मैश कर पाती हैं, वह भी हाथ से ही करती हैं. अपनी मसाज से पहले गोला एक फ्रूट खाता है.
इसके बाद नहाने के बाद गोला सो जाता है. उठने के बाद गोला को रोटी, दाल, सब्जी और चावल देते हैं.