19 FEB 2024
Credit: Instagram
डांस दीवाने शो में तीन जनरेशन्स के बीच डांस की जोरदार टक्कर हो रही है. शो में भारती सिंह ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया.
उन्होंने बताया कैसे इंडस्ट्री में स्टारकिड्स के बच्चे जीरो से अपनी जर्नी की शुरुआत करते हैं. उन्हें सेट पर वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता.
कॉमेडियन ने माधुरी दीक्षित और अरबाज खान के बेटे का उदाहरण दिया. बताया कैसे दोनों स्टार्स के बच्चे सेट पर उन्हें और हर्ष को पंखा कर रहे थे. पानी दे रहे थे.
सुपरस्टार्स के बच्चों का सेट पर ऐसा जेस्चर देखकर भारती दंग रह गई थीं. कॉमेडियन ने बताया कि वो भी अपने बेटे को जीरो से सिखाएंगी.
भारती कहती हैं- मैं करण जौहर सर की एक फिल्म कर रही थी. उसमें माधुरी मैम के बेटे असिस्ट कर रहे थे. ऐसा नहीं था वो सेट पर बैठे हुए थे.
उन्होंने बताया कैसे इंडस्ट्री में स्टारकिड्स के बच्चे जीरो से अपनी जर्नी की शुरुआत करते हैं. उन्हें सेट पर वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता.
जब सीन कट हुआ तो करण सर ने उन्हें कुर्सी लाने को कहा. मैं और हर्ष बैठ गए और 2 बच्चे हमें पंखा कर रहे थे.
फिर करण सर आए और मुझसे पूछा, भारती मिले इन बच्चों से. करण सर ने बताया कि एक माधुरी का बेटा है और दूसरा अरबाज खान का.
मैंने तुरंत उन बच्चों से पंखे लिए. वो नीचे से काम शुरू कर रहे थे. वो सुपरस्टार्स के बच्चे हैं. वो ऊपर से भी काम शुरू करते तो चलता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
वो ऐसे काम कर रहे थे जैसे हर कोई शुरू से करता है. मुझे उस वक्त गर्व महसूस हुआ. मुझे लगा इनके मां-बाप कितने अच्छे हैं.
मुझे सीखने को मिला, कल को मैं भी अपने बच्चे को बोलूंगी कि A से शुरू करना फिर Z पर जाना. सीधा Z पर नहीं जाना.