कॉमेडियन भारती छोड़ देंगी इंडस्ट्री, कर ली ये प्लानिंग, बोलीं- जब गोला 13 साल का...

10 April 2025

Credit: Bharti Singh

कॉमेडियन भारती सिंह टीवी और रियलिटी शोज में काफी अच्छा कर रही हैं. पति हर्ष के साथ इनकी जोड़ी और कॉमेडी के पंचेज को दर्शक काफी पंसद भी करते हैं. 

भारती छोड़ देंगी इंडस्ट्री

भारती सिंह, कई रियलिटी शोज होस्ट कर चुकी हैं. हर किसी की टीआरपी हाई रही है. फैन्स के दिलों पर राज करने वाली भारती ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. 

भारती ने बॉलीवुड बबल टेली संग बातचीत में फ्यूचर प्लानिंग को लेकर अपनी राय रखी है, जिसे सुनकर शायद आप हैरान हो जाएं. 

भारती का कहना है कि उनका बेटा गोला जब 13 साल का हो जाएगा तो वो इंडस्ट्री से दूरी बना लेंगी. उनके 13 साल के होने में अभी 8-10 साल हैं. 

इन सालों में भारती अच्छा-खासा पैसा कमाना चाहती हैं, जिससे वो बेटे के साथ दुनिया घूम सकें. अबतक तो भारती की यही प्लानिंग है. 

सिर्फ बेटे के साथ ही नहीं, बल्कि भारती पति हर्ष के साथ भी वेकेशन पर जाने का प्लान कर रही हैं. भारती ने कहा- मैं और मेरा बच्चा, अलग-अलग देश घूमेंगे और हर्ष भी.

बता दें कि भारती दूसरा बच्चा प्लान कर रही हैं. वो एक बेटी चाहती हैं. कई बार कॉमेडियन अपनी ये इच्छा इंटरव्यूज में जाहिर करती नजर आई हैं.