कॉमेडियन भारती सिंह जहां भी जाती हैं अपने मजाकिया अंदाज से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं.
भारती ने करीना कपूर खान के शो 'व्हाट वुमन वान्ट' में भी खूब रंग जमाया और कई खुलासे किए. दोनों स्टार्स ने अपने बच्चों को लेकर भी खूब गपशप की.
Pic Credit: Getty Imagesभारती ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा लक्ष्य (गोला) मॉल में उन्हें नखरे दिखाए और शर्मिंदा करे. करीना के शो में भारती ने कहा- मुझे जिद्दी बच्चे अच्छे लगते हैं.
Pic Credit: Getty Images'मैं चाहती हूं मेरा बच्चा मॉल में लेटकर रोए, मेरी बेइज्जती हो. भारती की बात सुनकर करीना भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं.' भारती ने ऐसा मजाकिया अंदाज में कहा.
भारती ने ये भी कहा कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब कई लोगों ने उन्हें डराने की कोशिश की थी. भारती ने कहा- प्रेग्नेंट होने पर लोग ऐसे डराते हैं, जैसे कोई गलती कर दी हो.
Pic Credit: Getty Imagesलोग कहते थे- गई लाइफ. अब देखना कहीं कुछ नहीं कर पाएगी. किसी पार्टी में नहीं जा पाएगी. घर में बैठना पड़ेगा.
'कभी-कभी मैं सोचती थी कि क्या मैंने कोई गलती कर दी. लेकिन मेरी लाइफ में कुछ नहीं बदला. सब पहले जैसा ही है.'
Pic Credit: Getty Imagesभारती ने ये भी कहा कि वो दूसरी बार मां बनना चाहती हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक बेटी चाहिए.
भारती ने करीना से पूछा- क्या आप ऐसे डॉक्टर को जानती हैं, जिसके पास ऐसा इंजेक्शन हो, जिससे मुझे बेटी हो जाए. भारती के इस सवाल पर करीना बोलीं- मुझे नहीं पता. मेरे दो बेटे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesभारती की बात करें तो उन्होंने अप्रैल 2022 में अपने बेटे को जन्म दिया था. भारती का बेटा भी फैंस के दिल पर राज करता है.
Pic Credit: Getty Images