15 March 2023 PC: Instagram


'घरों में काम करती थी मां- लोग देते थे बासी खाना', 38 साल की कॉमेडियन ने झेली मुश्किलें, बयां किया दर्द

भारती ने मुश्किल दिनों को किया याद

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है. भारती फैंस के दिलों में बसती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram


भारती सिंह लग्जूरियस लाइफ जीती हैं. अपनी कॉमेडी से करोड़ों कमाती हैं. लेकिन एक समय पर भारती ने बेहद गरीबी में दिन गुजारे हैं. 

भारती ने अब नीना गुप्ता संग हुए एक पॉडकास्ट में अपने मुश्किल दिनों को याद किया है. भारती ने कहा कि जब वो 2 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था. 


पिता की मौत के बाद उन्होंने काफी तंगी देखी, अब वो और उनकी फैमिली फिर से वो समय नहीं देखना चाहते.

भारती बोलीं- अगर आप रिसर्च करेंगे तो पता चलेगा कि ज्यादातर कॉमेडियन गरीब परिवार से ही आते हैं. अमीरी में कोई कॉमेडियन नहीं बनता. 

भारती ने कहा- मैंने बहुत गरीबी देखी है. मैं किसी को जब आधा खाया हुआ सेब फेंकते हुए देखती थी, तो कभी-कभी सोचती थी कि उसे उठाकर खा लूं. 

'त्योहारों के समय मैं उदास हो जाती थी. दिवाली के समय मैं उन बच्चों के पास जाकर खड़ी हो जाती थी, जो पटाखे जलाते थे, ताकि लोगों को लगे कि मैंने भी जलाए हैं.' 

'मेरी मां जब लोगों के घरों में काम करती थी, तो मैं दरवाजे पर बैठी रहती थी. लोग मेरी मां को बचा हुआ खाना देते थे. '

'लोगों का बासी खाना हमारा फ्रेश खाना बन जाता था. आज मैं अपनी मां को बोलती हूं, मैं जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से बनी हूं. '

'मैं अपने 10 महीने के बेटे से ज्यादा अपनी मां से प्यार करती हूं.'