26 Mar 2024
फोटो- भारती सिंह
पॉपुलर कॉमेडियन्स कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवल 7 साल की लड़ाई के बाद एक साथ शो 'द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा' में वापसी कर रहे हैं.
पर इस बार भारती सिंह शो का हिस्सा नहीं होने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती ने इसके पीछे की वजह बताई है.
भारती ने कहा- मैं कपिल के शो का काफी समय से पार्ट थी, लेकिन कमिटमेंट्स के चलते मैंने शो को क्विट कर दिया था.
"कपिल और मेरा भाई-बहन का रिश्ता है. हम त्योहार एक साथ मनाते हैं. पर अभी के लिए मेरा कपिल पाजी का शो ज्वॉइन करने का कोई प्लान नहीं है."
"अगर कुछ होता है तो मैं जरूर इस शो का हिस्सा बनूंगी. पर अभी नहीं. अभी के लिए मैं अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हूं."
"पॉडकास्ट, डांस दीवाने की शूटिंग के साथ मैं मेरे बेटे को भी वक्त दे रही हूं. पर हां, अगर कॉल आती भी है तो मैं जरूर जाऊंगी."
"अभी के लिए मेरे पास काफी सारी चीजें हैं, जो मैं कर रही हूं. मेरे पास किसी भी नई चीज को समय देने के लिए नहीं हो पा रहा है."