10 May 2024
Credit: Instagram
12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 के सेट पर भी धूमधाम से मदर्स मनाया जाएगा.
खास मौके पर शो के होस्ट हर्ष अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं. वो कहते हैं कि 'यार आज के दिन मेरी मां को भी बुला लेते तो अच्छा होता.'
इसके बाद उनकी मां अचानक स्टेज पर एंट्री लेकर बेटे को सरप्राइज कर देती हैं. हर्ष मां को कुछ देर तक गले लगाये रहते हैं. उन्होंने कहा कि 'सुपरस्टार सिंगर शुक्रिया.'
'मम्मी आज तक मेरे किसी भी शो के सेट पर नहीं आई है. ये पहला शो है जहां मम्मी ऑन स्टेज आई है.' उनकी मां ने कहा- मैं बहुत खुश हूं. मुझे बहुत गर्व कि भगवान ने हर्ष जैसा बेटा दिया.
'हर्ष बचपन से ही बहुत सीधा और सिंपल लड़का है. हमने कभी सोचा नहीं था कि हमें इतना कुछ देखने को मिलेगा. उसने हमें अलग दुनिया दिखा दी है.'
वहीं हर्ष ने कहा कि 'मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं एक आर्टिस्ट को बनाने में ना मां का योद्धा होना बहुत जरूरी है. मुझे आगे बढ़ाने में मेरी मां का बहुत बड़ा हाथ है.'
हर्ष की बातें सुनकर नेहा कक्कड़ भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और वो रोने लग जाती हैं. शो का प्रोमो फैन्स को काफी इमोशनल कर रहा है.