19 June 2025
Credit: Instagram
कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 को भारती सिंह होस्ट करती हैं. वो शो में भरपूर कॉमेडी करती हैं.
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वो दर्द से कराह रही हैं. उन्हें सेट पर रोता-बिलखता हुआ देखा जा सकता है.
दरअसल, वो समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार के काउंटर पर खड़े होकर उनकी बनाई डिश खाती हैं, इसके बाद से उनकी हालत खराब है.
खाना भारती के दांत में बुरी तरह फंस जाता है. कॉमेडियन का दावा है उनका दांत टूट गया है. वो चीखती-चिल्लाती दिखीं.
भारती ने समर्थ-अभिषेक पर भड़कते हुए कहा- तुम लोग खाना बनाना सीखते क्यों नहीं हो? मेरा दांत टूट गया.
भारती जहां दर्द में हैं. वहीं सेट पर कंटेस्टेंट्स उनकी ये हालत देख मस्ती मजाक करते हुए दिखे. कृष्णा अभिषेक ने उनका मजाक भी उड़ाया.
वो कहते हैं- गोला हमें माफ करना, हम तुम्हारी मां का दांत नहीं बचा पाए. वहीं भारती दर्द में जोर-जोर चिल्ला रही हैं.
कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 अब ऑफएयर होने वाला है. इसका फिनाले एपिसोड ग्रैंड तरीके से शूट किया गया है. फैंस को सीजन 3 का इंतजार है.