12वीं फेल हैं कॉमेडियन भारती के पति, जानें कैसे करते हैं करोड़ों में कमाई

17 APRIL 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन, स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने अपनी एजुकेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

हर्ष का बड़ा खुलासा

भारती टीवी के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वो 12वीं फेल हैं. कॉमेडियन भारती पति की एजुकेशन के बारे में जानकर हैरान हो जाती हैं.

हर्ष-भारती के पॉडकास्ट में आयुष शर्मा फिल्म रुसलान को प्रमोट करने आए थे. तब बातचीत के दौरान हर्ष ने अपना ये राज खोला.

वो कहते हैं- मैं लिखता वैसे 12वीं पास हूं. लेकिन मैं हूं 12वीं फेल. ये सुनते ही भारती चौंकते हुए अपना माथा पकड़ लेती हैं.

वो कहती हैं- मेरी शादी हो गई बच्चा भी हो गया और ये बात मुझे आज पता चली. गोला स्कूल के फॉर्म में क्या लिखेगा पापा 12वीं फेल और मम्मी पोस्ट ग्रैजुएटेड.

हर्ष ने कहा- 11वीं क्लास में था, तभी काम करना शुरू कर दिया था. फिर मैंने सोचा क्या पढ़ाई करूं. फैंस को हर्ष की ये ईमानदारी पसंद आई है.

वैसे हर्ष चाहे 12वीं फेल हैं लेकिन आज वो करोड़ों में कमाते हैं. टीनऐज से वो कमाने लगे थे. आज वो टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं.

यूट्यूबर होने के साथ हर्ष होस्टिंग और राइटिंग का भी काम करते हैं. उन्होंने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, कॉमेडी नाइट्स लाइव जैसे शोज लिखे हैं.

हर्ष ने शो खतरा खतरा खतरा और हम तुम और क्वारनटीन को होस्ट और प्रोड्यूस किया. फिल्म PM नरेंद्र मोदी के डायलॉग और मलंग के टाइटल ट्रैक के लिरिक्स लिखे.

वो मल्टीटैलेंडेट हैं. पत्नी संग व्लॉगिंग करते हैं. कपल के चैनल LOL के 5.19 मिलियन और भारती टीवी के 2.83 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.