'ड्रिप लगाकर काम करते हैं, हार्ट अटैक देखा', कॉमेडियन भारती ने बताया TV का काला सच

27 Apr 2024

Credit: Instagram

मनोज वाजपेयी और प्राची देसाई अपनी फिल्म 'साइलेंस 2' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पॉडकास्ट पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे.

भारती का शॉकिंग खुलासा

मनोज वाजपेयी और प्राची देसाई संग बातचीत में भारती-हर्ष ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर शॉकिंग खुलासा किया. हर्ष कहते हैं- पहले एक्टर्स 15-15 घंटे सेट पर काम करते थे.

'उनकी कोशिश रहती थी कि वो कम से कम नींद लें. और जितना हो सकता है उतना ज्यादा काम करें. डायरेक्टर्स और क्रिएटिव्स को भी ऐसा करते देखा है.' 

'मैंने सेट पर डायरेक्टर और टीम के दूसरे लोगों को हार्ट अटैक आते देखा है. नींद की कमी होने की वजह से हेल्श इशू हो जाते थे.'

'लोग केवल चाय-सिगरेट और सेट के खाने के सहारे दिन गुजार देते थे.' वहीं भारती ने कहा कि 'मैंने डेली सोप में लड़कियों को ड्रिप लगाकर काम करते हुए भी देखा है.' 

'उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं होती थी, क्योंकि शॉट टेलीकास्ट नहीं हुआ होता था.' हर्ष ने बताया कि 'पहले डायरेक्टर्स को सिर्फ परफेक्ट शॉट की चिंता होती थी.'

'उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि एक्टर्स किस हाल में हैं.' इस पर प्राची देसाई ने कहा कि वो भी कई बार कॉफी के सहारे ही दिन काटा करती थीं.