'मैं कामवाली की बेटी हूं, मालक‍िन के दिए कपड़े पहने, बचा खाना खाया', भारती का दर्द

20 AUG 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह आज करोड़ों की मालकिन हैं, लैविश लाइफ जीती हैं. करियर में कमाल कर रही हैं. मगर बचपन में उन्होंने काफी मुश्किल दिन देखे हैं. 

भारती का छलका दर्द

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

अब राज शमानी के पॉडकास्ट में भारती ने दर्दभरे दिन याद किए. कॉमेडियन ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद मां ने घर-घर जाकर काम करके परिवार को पाला था. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

बचपन के दिनों को याद करते हुए भारती बोलीं- मुझे याद है कि मालकिन से डांट खाकर मेरी मां घर आती थीं. वो इस बारे में मेरी बहन को बताती थीं. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'कई दफा मां को चोट भी लग जाती थी. हम मां के हाथ में बैंडेज लगी देखते थे. दिवाली पर हम बेकरारी से मां का इंतजार करते थे, क्योंकि हमें पता होता था कि मां मिठाई लेकर आएंगी. '

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'हम खुद से मिठाई तक नहीं खरीद पाते थे. हमारे पास दिवाली पर पटाखे खरीदने के भी पैसे नहीं होते थे. नए कपड़े खरीदने की तो हम सोच भी नहीं सकते थे. मां को मालकिन जो पुराने कपड़े देती थी मुझे वही मिलते थे.' 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती आगे बोलीं- मेरी मां बहुत सुंदर थीं. वो आसानी से दूसरी शादी कर सकती थीं. लेकिन वो हाउस हेल्प बनीं. कामवाली बन गई थीं लोगों के घर. मैं कामवाली की बेटी हूं. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'मुझे याद है कि कई बार काम पर मैं मां के साथ जाती थी. महिलाएं उनसे सही से पोछा लगाने को कहती थीं.'

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'वो मां को बचा हुआ बासी खाना देती थीं. वो खाना पाकर हम इतने ज्यादा खुश हो जाते थे कि आज तो हमें कोफते और दाल मखनी खाने को मिलेगी. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen