भारती सिंह के बेटे ने किया बप्पा का वेलकम
भारती के घर गणपति बप्पा पधारे हैं. भारती ने जोर शोर से बप्पा का स्वागत किया है.
भारती की तस्वीरें सामने आई हैं. इन फोटोज का हाईलाइट उनका नन्हा बेटा गोला रहा.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे गोला बप्पा के सामने बैठा है. ये क्यूट फोटो किसी का भी दिल जीत ले.
क्योंकि भारती का बेटा अभी छोटा है. वो खुद से बैठ नहीं सकता. इसलिए भारती पीछे से बेटे को सपोर्ट दे रही हैं.
व्हाइट टी-शर्ट और स्काई ब्लू पैंट में गोला बेहद क्यूट लग रहा है. भारती और गोला की ये तस्वीरें किसी का भी दिन बना दें.
भारती सिंह के घर हर साल बप्पा विराजते हैं. भारती की बप्पा में गहरी आस्था है.
भारती इसी साल मां बनी हैं. 3 अप्रैल को उन्होंने बेटे को जन्म दिया. ये साल उनके लिए खुशियां लेकर आया है.
पैदा होते ही भारती का बेटा गोला सोशल मीडिया स्टार बन गया है. भारती बेटे के फोटोशूट शेयर करती रहती हैं.