केवल बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्स की जोड़ी ऐसी है, जहां पति, पत्नी से कम कमाता है.
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इन्हीं में से एक जोड़ी है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में हर्ष ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता, भारती अगर उनसे ज्यादा कमाती हैं.
"बल्कि वह तो भारती पर गर्व महसूस करते हैं, क्योंकि ऐसे लोग बहुत कम हैं, जिन्हें अपनी पत्नी की पॉपुलैरिटी से खुशी होती है."
"मुझे उन लोगों पर हंसी आती है जो यह सोचते हैं कि मैं भारती से कम कमाता हूं."
"मुझे बस इतना पता है कि हम दोनों की दुनिया खुशियों से भरी है. बाकी लोगों को क्या सोचना है, क्या नहीं, वह सोच सकते हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता."
बता दें कि भारती और हर्ष ने बीते साल 3 अप्रैल को बेटे गोला को स्वागत किया था.
बेटे के आने के बाद हर्ष और भारती दोनों की लाइफ बदली है. हर्ष ने कहा कि मैं पहले से सीरियस हो गया हूं. अब चीजें प्लान करके करता हूं.
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्ष Bzinga शो एंकर कर रहे हैं. वहीं, भारती जल्द ही फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं.