दर्द से मिला भारती को छुटकारा, अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, पेट से निकला स्टोन!

13 May 2024

Credit: Bharti channel grab/Yogen shah

कॉमेडियन भारती सिंह के फैंस के लिए गुडन्यूज है. कई दिनों तक दर्द में तड़पने के बाद भारती को अब इससे छुटकारा मिल गया है.

अस्पताल से घर लौटीं भारती

उनके गॉलब्लैडर में स्टोन था. जिसे सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने निकाल लिया है. इसी पत्थर की वजह से भारती दर्द में थीं.

उनकी सर्जरी सक्सेसफुल रही. भारती ने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी इस जर्नी को शेयर किया. वो तीन दिन तक अस्पताल में एडमिट रहने के बाद घर लौटीं.

भारती को इस दौरान अपने बेटे गोला की बेहद याद आई. तीन दिनों तक वो बेटे के बिना रहीं. ये बताते हुए वो व्लॉग में रोने लगीं.

जिस दिन भारती को डिस्चार्ज होना था उनका बेटा भी अस्पताल आया. छोटा गोला अपनी मां को घर ले गया. बेटे को देख भारती इमोशनल हुईं.

तीन दिनों तक बेटे से जुदा रहीं भारती ने गोला को तीन गिफ्ट्स दिए. एरोप्लेन को देखकर भारती का बेटा बेहद खुश हुआ.

भारती ने डिस्चार्ज होने की जानकारी घर पर नहीं दी थी. उन्हें घर पर देख सासू मां और मां खुश होती हैं.

भारती ने उस स्टोन की झलक भी दिखाई, जिसने उन्हें दर्द दिया. डॉक्टर्स से भारती ने ये स्टोन मांगा था.

ये पत्थर एक डिब्बे के अंदर बंद है. भारती जब-जब इसे देखती हैं उन्हें अपने असहनीय दर्द का एहसास होता है.

भारती सर्जरी के बाद काम पर भी लौट गई हैं. सोमवार को उन्हें डांस दीवाने शो के सेट पर देखा गया. उन्होंने पैप्स को पोज दिए.

अपने काम को लेकर जिस तरह भारती डेडिकेटेड हैं, वो इंस्पायरिंग है. फैंस की दुआ है भारती जल्द पूरी तरह रिकवर हो जाएं.