19 AUG 2025
Video: Instagram @sonytvofficial Grab
भारती सिंह टीवी की नंबर 1 कॉमेडियन हैं. भारती करियर में काफी अच्छा कर ही हैं. मगर लोगों को हंसाने वाली भारती अब अपने बचपन को याद करके खुद ही टीवी पर रोती हुई दिखाई दीं.
Video: Instagram @bharti.laughterqueen
दरअसल, डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' में भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया संग गेस्ट बनकर पहुंचीं. शो में कंटेस्टेंट्स ने अपने डांस एक्ट के जरिए भारती सिंह के बचपन की कहानी दिखाई.
Video: Instagram @sonytvofficial Grab
डांस एक्ट में दिखाया गया कि बचपन में भारती को लोग किस तरह मोटी-मोटी कहकर चिढ़ाते थे. उनके बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाते थे.
Video: Instagram @sonytvofficial Grab
एक्ट की शुरुआत में गाने से पहले बोला गया- ऐ मोटी कहकर नीचा दिखाते थे. फिर इमोशनल गाने पर कंटेस्टेंट्स ने परफॉर्मेंस के जरिए भारती की जर्नी दिखाई.
Video: Instagram @sonytvofficial Grab
अपने बचपन के मुश्किल हालातों को डांस एक्ट में देखकर भारती काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
Video: Instagram @sonytvofficial Grab
दिल को छू लेने वाली कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख भारती बोलीं- मुझे जिस चीज से नफरत है. मुझे वही दिखा दिया आप लोगों ने.
Video: Instagram @bharti.laughterqueen
ये कहते ही भारती की आंखों से आंसू बहने लगे. भारती को रोता देख शिल्पा शेट्टी भी इमोशनल होती नजर आईं.
Video: Instagram @sonytvofficial Grab
भारती फिर बीच शो से स्टेज छोड़कर जाती दिखाई दीं. शो के इस प्रोमो वीडियो ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया है.
Video: Instagram @sonytvofficial Grab
एक यूजर ने प्रोमो पर कमेंट किया- TRP के लिए किसी के इमोशन्स के साथ मत खेलो. वहीं, कुछ लोग भारती को बोल रहे हैं कि वो रोए नहीं.
Video: Instagram @sonytvofficial Grab