11 May 2024
क्रेडिट- भारती सिंह
पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन भारती सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. उन्हें गॉलब्लैडर में स्टोन हैं, जिसकी वजह से वो दर्द में तड़प रही हैं.
डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' की शूटिंग के लिए भारती अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं. काम का कमिटमेंट पूरा करने के बाद भारती फिर से अस्पताल में एडमिट हुई हैं.
भारती ने व्लॉग के जरिए फैन्स को बताया था कि वो कितने पेन में हैं. जल्द ही डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी कराने के लिए कहा है, जो वो कराएंगी.
भारती अस्पताल में हैं और हर्ष उनकी देखभाल कर रहे हैं. ऐसे में उनका बेटा गोला घर पर नैनी के साथ रहने वाला है. भारती जब अस्पताल जा रही थीं तो बहुत रोईं.
भारती ने कहा- मैं प्रार्थना करती हूं कि मुझे कोई स्टोन न निकले. मुझे मेरे बच्चे से दूर मत करो. मैं कैसे उसके बिना वहां रहूंगी. शूट के तुरंत बाद मैं अस्पताल जाऊंगी.
बता दें कि भारती को डॉक्टर्स ने 8-10 दिन के लिए ही इजाजत दी थी. कॉमेडियन को हैवी पेन किलर्स पर रखा गया है. दवाएं खाकर उन्होंने शूट पूरा किया है.
भारती ने बताया कि उन्हें अभी भी काफी दर्द है जो बर्दाश्त के बाहर है. घर से सारा सामान पैक कर लिया है. डॉक्टर्स ने उन्हें लिक्विड डायट लेने को कहा है. 12 मई को उनका ऑपरेशन होगा.