20 AUG 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में शादी रचाई थी. भारती पंबाजी परिवार से हैं, जबकि उनके पति हर्ष गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
दोनों शादी के सालों बाद भी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. लेकिन फिर भी भारती को लगता है कि पंजाबी और गुजराती लोगों के साथ में बच्चे नहीं होने चाहिए.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती ने राज शमानी के लेटेस्ट पॉडकास्ट में इस बारे में बात की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनका बेटा गोला दोनों ही कल्चर का एक अजीब कॉम्बिनेशन है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भरती सिंह मस्ती मजाक में बोलीं- दो अलग संस्कृति के लोगों को शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उनका बच्चा बड़ा ही खराब निकलता है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
'हमारा बच्चा अब तक हमारे तीन फोन पानी से भरी बाल्टी में डाल चुका है. कई चीजें जैसे मग्स, तोलिए, हर्ष के निक्कर पड़ोसियों के घर उड़ा देता है वो.'
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
'मुझे ऐसा लगता है कि...पता नहीं सारे ही बच्चे ऐसे शरारती होते हैं...हमारा तो पहला ही है. बहुत ज्यादा शरारती है.'
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती आगे मस्ती-मजाक में बोलीं-मुझे लगता है कि ये कॉम्बिनेशन कुछ ज्यादा ही अजीब हो गया...घी और ढोकले का. थोड़ा अजीब सा हो गया है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
बता दें कि भारती और हर्ष ने शादी के 5 साल बाद साल 2022 में बेटे गोले का वेलकम किया था. कपल का बेटा अब 3 साल का हो गया है. दोनों ही अपने लाडले के काफी क्लोज हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen