6 Aug 2025
Photo: YouTube/@LifeOfLimbachiyaas
बीते कुछ वक्त से देश और दुनियाभर में Labubu Dolls का ट्रेंड धड़ल्ले से चल रहा है. इस बेहद महंगी मॉन्स्टर डॉल को लोगों ने खूब खरीदा और इसे डिजाइन करने वाले को अरबपति बना दिया.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
लोग इसे अपने बैग में चार्म के रूप में लटका रहे थे. तो कुछ इसका कलेक्शन कर रहे थे. हालांकि अब इसे लेकर 'निगेटिव एनर्जी' और 'डॉल की नजरों का आपका पीछा करने' जैसी कहानियां भी सामने आने लगी हैं.
Photo: YouTube/@LifeOfLimbachiyaas
ऐसे में लोगों ने अपनी Labubu Dolls को फेंकना शुरू कर दिया. इस बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने भी अपनी नई वीडियो में बेटे गोला के लिए खरीदी इस फेमस डॉल को जला दिया है.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
भर्ती ने बताया कि वो बेटे की हरकतों से परेशान हैं. जबसे उन्होंने बेटे को डॉल लाकर दी है वो शैतान हो गया है. चिल्लाता और चीजें तोड़ता है. बेटे के बर्ताव को देखकर लोगों ने भारती से कहा कि डॉल की वजह से हो रहा है.
Photo: YouTube/@LifeOfLimbachiyaas
भारती ने कहा कि एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने उन्हें बताया था कि ये डॉल शैतान है. कॉमेडियन की बहन को भी इससे डर लगता है. उनकी बहन ने बताया है कि ये गुड़िया लोगों के घर में नकारात्मकता लाती है.
Photo: YouTube/@LifeOfLimbachiyaas
एक और वीडियो में गोला कह रहा है कि उसकी Labubu Doll उसे मारती है. बेटे की अजीब हरकतों को देख भारती ने उसकी डॉल को जला दिया. कॉमेडियन ने कहा कि वो डॉल शैतान है.
Photo: YouTube/@LifeOfLimbachiyaas
भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने भारती को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानीं. हर्ष ने कहा कि भारती ने अपने डॉल पर खराब कर दिए. सभी कहते हैं कि ये डॉल्स शैतान का रूप हैं.
Photo: YouTube/@LifeOfLimbachiyaas
भारती सिंह ने ये भी बताया कि उन्होंने कई वीडियो देखी हैं, जिनमें बताया गया है कि ये डॉल्स निगेटिव एनर्जी लाती हैं. हम जबसे डॉल घर लाए गोला शैतान बन गया था.
Photo: YouTube/@LifeOfLimbachiyaas