16 APR
Credit: Instagram
स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह अपने खुशनुमा अंदाज से लोगों को गुदगुदाती हैं. जब भी पैप्स से मिलती हैं, खूब एंटरटेन करती हैं.
मंगलवार को लाफ्टर शेफ सीजन 2 की शूटिंग थी. सभी सेलेब्स को बॉलीवुड एक्टर्स के गेटअप में आना था. भारती ने माधुरी दीक्षित का लुक लिया था
सेट के बाहर पैप्स से मुलाकात करते हुए भारती हमेशा की तरह चिल मूड में दिखीं. लेकिन तभी किसी ने ऐसा कुछ कमेंट किया, जो फैंस को नागवार गुजरा है.
पैप्स ने भारती को देख उबली हुई माधुरी दीक्षित कहा. ये सुनकर कॉमेडियन हंसने लगीं. उन्होंने पूछा- किसने मुझे ऐसे बोला?
भारती ने जवाब में पैपराजी को कहा- इन्हें देखिए, उबले हुए नहीं फ्राई किए हुए. बोल नहीं सकती ज्यादा. इसके बाद वो हंसते हुए सेट पर चली गईं.
ये वीडियो देखने के बाद लोगों को गुस्सा भड़क उठा है. भारती के लिए ऐसे बेहूदा कमेंट करने पर यूजर्स नाराज हो गए हैं.
एक ने लिखा- ये बिल्कुल भी फनी नहीं है. ये पैप्स कितने अनप्रोफेशनल हैं. इन्हें शर्म आनी चाहिए. कुछ तो रिस्पेक्ट रखो.
पैप्स के कमेंट पर जिस तरह लोगों ने नाराजगी जताई है, इसपर भारती ने रिएक्ट नहीं किया है. देखना होगा वो क्या कहती हैं.