भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का बेटा गोला पैदा होते ही स्टार बन गया है. उसकी कॉमेडियन पेरेंट्स से ज्यादा डिमांड है.
स्कूल जाएगा भारती का बेटा?
गोला एक साल का हो चुका है. कुछ समय बाद उसे प्ले स्कूल में जाना है. स्टारकिड की पॉपुलैटिरी ऐसी है कि हर दूसरा स्कूल वाला गोला को अपने यहां एडमिशन देना चाहता है.
भारती के बेटे के लिए मुंबई के एक नामी स्कूल ने स्पेशल गिफ्ट हैंपर भेजा. इसमें छोटे बच्चों को पढ़ाने और सिखाने की अहम चीजें शामिल थीं.
लेकिन स्कूल की तरफ से महंगा गिफ्ट हैंपर देख भारती और उनके पति हर्ष को स्कूल की महंगी फीस की चिंता सताने लगी.
अपने व्लॉग में हैंपर देखने के बाद हर्ष कहते हैं- मुझे डर इस बात का है जिस स्कूल ने इतना महंगा हैम्पर भेजा है, उसकी फीस कितनी महंगी होगी.
भारती सिंह पति की ये सुनकर परेशान हो जाती हैं. वो कहती हैं फीस के बारे में स्कूल जाकर ही पता चलेगा.
हैम्पर में कई सारी क्रिएटिव और इस्तेमाल में आने वाली चीजें हैं.इ समें कई सारे एजुकेशनल गेम्स भी थे.
वीडियो में गोला इन सभी चीजों से खेलने लगता है. भारती ने स्कूल का इन सभी जरूरत की चीजों को गिफ्ट करने के लिए शुक्रिया अदा कहा.