AI प्लेन क्रैश से डरीं भारती, फ्लाइट में चढ़ना किया बंद, करोड़ों का नुकसान झेलने को तैयार

22 Aug 2025

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह ने बचपन में मुश्किल दिनों का सामना किया था. आज वो देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बन चुकी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें सबकुछ खोने का डर है.

भारती को लगता है डर

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

इसके अलावा भारती सिंह को प्लेन में ट्रैवल करने से भी डर लगने लगा है.  कॉमेडियन ने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के क्रैश होने के बाद से प्लेन में सफर नहीं किया है.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

कॉमेडियन ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद से उन्होंने रिस्क लेने बंद कर दिए हैं. राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारती ने कहा, 'जब से प्लेन हादसा हुआ है मैंने फ्लाइट नहीं ली.'

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

'अब मुझे कई चीजों के लिए जाना होता है और मैं पहले से ही डरी हुई हूं. जब से मेरा बेटा हुआ है मैंने डरपोक की तरह रहना शुरू कर दिया है.' उन्होंने कहा कि वो मॉनसून में काम लेने से मना कर देती हैं, भले ही इससे उनका करोड़ों का नुकसान हो.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

भारती ने कहा, 'मॉनसून के दौरान मैं कम से कम 4 महीने तक काम नहीं लेती, जबकि बहुत सारे इवेंट्स उन चार महीने में होते हैं. मैं सबको मना कर देती हूं, भले ही कोई कितने भी पैसे मुझे दे रहा हो, क्योंकि मैं टर्बुलेंस से सच में डरती हूं.' 

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

'जब लोग डर से फ्लाइट में चीखते हैं तो आप और कमजोर हो जाते हो. मैंने कहा- ठीक है मैं चार महीने पैसे नहीं कमाऊंगी. हर्ष मुझे कहता रहता है कि अगर कुछ होना होगा तो हो ही जाएगा, भले ही तुम घर में क्यों न हो.'

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

'मैं उसको कहती हूं कि ठीक है. घर में कुछ होगा तो मैं संभाल लूंगी लेकिन फ्लाइट में कुछ हुआ, तो मर जाऊंगी.' उन्होंने ये भी कहा कि सभी एयर इंडिया हादसे में बचे शख्स जितने किस्मत वाले नहीं होते.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

भारती ने आगे बताया कि उनका पूरा परिवार छुट्टियों पर जा रहा है. ऐसे में  उन्होंने दो फ्लाइट बुक करने का फैसला किया है. कॉमेडियन बोलीं, 'एक फ्लाइट में गए और कुछ हुआ तो डॉक्यूमेंट साइन करने को भी कोई नहीं बचेगा.'

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen