PAK हमलों की मार झेल रहा था परिवार, जब थाईलैंड में मस्ती कर रही थीं भारती! लगे आरोप

12 MAY 2025

Credit: Instagram

कॉमेडियन भारती सिंह पर हाल ही में आरोप लगाया गया कि वो थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं, जबकि अमृतसर में उनका परिवार भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच फंसा है. 

भारती ने दी सफाई

भारती ने अपने नए व्लॉग में इसका जवाब दिया है. भारती ने बताया कि वो छुट्टियां मनाने नहीं गई थीं. बल्कि काम से गई थीं. 

भारती बोलीं- भारत एक बहुत मजबूत देश है और इसे कोई हिला नहीं सकता. आप लोग बहुत मासूम हैं. जब मैं आपके कमेंट पढ़ती हूं तो मुझे गुस्सा नहीं आता. 

मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हैं. मैं सभी को साफ करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए आई हूं, किसी छुट्टी के लिए नहीं.

हमारे पास 10 दिनों का शूट था और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए 3-4 महीने पहले ही कमिटमेंट कर दिया था. इसमें बहुत सारी तैयारियां की गई हैं.

और आखिरी समय में किसी को छोड़ना प्रोफेशनल तरीका नहीं है. मैंने हमेशा एक बात पंजाबियों से सीखी है कि एक बार कह दो तो फिर कह दो मना नहीं करना.

भारती आगे बात करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख होता है जब लोग उन पर हंसने और मौज-मस्ती करने का आरोप लगाते हैं. 

जबकि पंजाब में उनका परिवार परेशान है. उन्होंने अपने भाई को मासूम इंसान बताते हुए कहा कि वो बहुत मजबूत है, सब संभाल लेगा. 

उन्होंने आगे विश्वास दिलाया कि उनका परिवार सेफ है और अच्छा कर रहा है, उन्होंने बताया कि जब भी वो उन्हें फोन करती हैं तो वो हमेशा मुस्कुराकर जवाब देते हैं.