क्या था 37 साल छोटी जसलीन संग अनूप जलोटा के रिश्ते का सच? करीबी ने बताया

17 June 2024

Credit: Instagram 

बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने ये कहकर सभी को चौंका दिया था कि वो एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. अनूप जलोटा जसलीन से 37 साल बड़े हैं.

रिश्ते में हैं जसलीन-अनूप जलोटा?

जसलीन का कहना था कि वो अनूप जलोटा संग 3 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, शो से बाहर आने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को गुरु-शिष्य का रिश्ता बताया.

वहीं अब सिंगर-एक्टर और अनूप जलोटा के खास दोस्त तलत अजीज ने दोनों के रिश्ते का सच बताया है. Filmymantra Media को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'ये सब शो के लिए होता है.'

'अब आप किसी शो में जा रहे हैं, तो उन्हें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सबका ध्यान खींचे. उनकी फैमिली भी काफी परेशान हो गई थी, उनके भाई अनिल ने कहा था कि अगर आपको बिग बॉस में बुलाते हैं, तो आप अनूप से पूछिएगा कि ये क्या है'? 

'उन्होंने अपने और जसलीन के बारे में किसी को नहीं बताया था. यहां तक कि मुझे भी नहीं पता था. उनके जानने वाले इस चीज से इतने हैरान थे कि सभी ने कह दिया था कि अब  वो अनूप को अपने घर नहीं बुलाएंगे.'

'पर शो खत्म हुआ, तो आज वही लोग अनूप को अपने घर बुलाते हैं. सब ठीक है.' तलत अजीज के मुताबिक, अनूप जलोटा और जसलीन के रिलेशनशिप की कहानी सिर्फ और सिर्फ बिग बॉस के लिए थी.

अनूप जलोटा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो तीन शादियां कर चुके हैं. उनकी पहली शादी सोनाली सेठ से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. 

सोनाली से अलग होने के बाद अनूप की दूसरी शादी बीना भाटिया से हुई थी, लेकिन उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से तीसरी शादी की. पर 2014 में बीमारी के कारण मेधा का निधन हो गया.