bhagyashree 3ITG 1737709242808

पति की खातिर छोड़ी इंडस्ट्री, पछताई एक्ट्रेस? ट्रोल्स बोले- किसने कहा था...

AT SVG latest 1

28 Jan

Credit: Bhagyashree

bhagyashree 12ITG 1737709268494

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फेमीनिज्म को लेकर अपनी राय खुलकर रखी, लेकिन अब लगता है कि लोगों को उनकी सोच पसंद नहीं आई. 

भाग्यश्री हो रहीं ट्रोल

bhagyashree 1ITG 1737709231660

भाग्यश्री को सुनकर लोगों को ऐसा लगा कि एक्ट्रेस को इंडस्ट्री छोड़ने के लिए उनके पति हिमालय ने फोर्स किया. एक्ट्रेस को डॉमिनेट किया. 

bhagyashree 4ITG 1737709249254

Hauterrfly संग बातचीत में भाग्यश्री ने कहा- फेमीनिज्म के लिए सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी जिम्मेदार हैं. महिलाएं भी पुरुषों की तरह कम कपड़े पहनती हैं तो वो उससे फेमीनिस्ट नहीं हो जाती हैं.

bhagyashree 6ITG 1737709256298

भाग्यश्री का ये वीडियो दर्शकों के बीच वायरल हुआ, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस के पति को खरी-खरी सुना रहे हैं. 

bhagyashree 5ITG 1737709253234

एक यूजर ने लिखा- ये सारी बातें वो महिला कह रही हैं, जिन्होंने अपने पति के लिए करियर दांव पर लगा दिया. क्योंकि उनके पति इनसिक्योर थे.

bhagyashree 11ITG 1737709267035

"जिस तरह का सेंसेशन इन्हें पर्दे पर मिल रहा था, उससे पति इनसिक्योर थे. शादी के बाद इन्होंने शर्त रखी कि अगर पति के साथ कास्ट किया जाएगा तभी फिल्में करेंगी. ये करना कैसे सही था?"