'आतंकी हमले से भारत को फायदा', बोला यूजर, भाग्यश्री ने फटकारा- हिम्मत कैसे हुई

24 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर पर जमकर गुस्सा निकाला, जिसने ये दावा किया था कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से भारत का फायदा है.

भाग्यश्री ने लताड़ा

यूजर के मुताबिक इस हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है. इससे नाराज भाग्यश्री ने एक तीखा जवाब दिया और उसे 'दिमाग से पैदल, बेवकूफ' तक कह दिया.

भाग्यश्री ने न सिर्फ इस बयान को क्रिटिसाइज किया, बल्कि पहलगाम हमले की भी कड़ी निंदा की. उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर के लोग खुद प्रशासन से इन आतंकियों को मारने की मांग कर रहे हैं.

भाग्यश्री ने अपने पोस्ट में लिखा- ये दिमाग से पैदल, बेवकूफ कौन है, और इसकी इतनी हिम्मत कैसे हुई. कश्मीर लंबे समय बाद खुशहाल हो रहा था. 

वहां के लोग सच में खुश थे, शांति से जी रहे थे, अच्छी कमाई कर रहे थे. लोग बिना डर के बाहर निकल रहे थे और उन्हें वही सुरक्षा महसूस हो रही थी जैसी देश के बाकी हिस्सों में भारतीयों को होती है.

उन्हें फिर से वही सुकून महसूस होना चाहिए. एक्ट्रेस ने गाली देते हुए कहा- उन्हें मारो जिन्होंने ये शांति छीनने की कोशिश की है.

उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके इस बेबाक राय की तारीफ कर रहे हैं और सपोर्ट शो कर रहे हैं. 

बता दें, यूजर ने लिखा था कि पहलगाम हमला सवाल ज्यादा खड़े करता है, जवाब कम देता है. पाकिस्तान को इस हमले से कोई सैन्य, क्षेत्रीय, कूटनीतिक या रणनीतिक फायदा नहीं मिलता. 

पीड़ित लोग निहत्थे नागरिक थे, कोई सैन्य टारगेट नहीं, जिससे किसी तरह का रणनीतिक लाभ भी नहीं दिखता. बल्कि ये घटना भारत के पाकिस्तान के खिलाफ पुराने नैरेटिव को ही मजबूत करती है.