फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने रिपोर्टर से जुड़ा एक कड़वा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे के जन्म के कुछ घंटों बाद एक रिपोर्टर ने उनके पति से ऊट-पटांग बातें की थीं.
भाग्यश्री को लेकर बोली रिपोर्टर
इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया कि बीते जमाने में स्कैंडल भरी रिपोर्टिंग होती थी. स्टार्स के बारे में गलत खबरें फैला करती थीं. तब कोई सोशल मीडिया पर तुरंत सफाई भी नहीं दे सकता था.
एक्ट्रेस ने बताया, 'मैंने अभिमन्यु को जन्म दिया था और मेरी ननद कमरे के बाहर थी. एक प्रेस रिपोर्टर बड़ा-सा गुलदस्ता लेकर आई थी. उसने मुझसे मिलने को कहा तो उन्होंने उसे अंदर आने दिया.'
'वो अंदर आई, उसने हिमालय को देखा और बोलीं- आपको सलमान खान के साथ भाग्यश्री के अफेयर के बारे में कैसा महसूस होता है और अब आपके साथ उनका ये बच्चा है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरी जिंदगी में किसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था. मैंने प्यार किया शूट करने के पूरे समय में सलमान एक जेंटलमैन थे. हमारे बीच कुछ नहीं था. किसी ने मुझे ऐसा कुछ नहीं कहा था.'
'ये बात उस रिपोर्टर ने मेरे बेटे के जन्म के अगले ही दिन कही थी. मैं ये सोचकर शॉक में थी कि लोग दूसरों के साथ कितना बुरा व्यवहार कर सकते हैं.'
भाग्यश्री के मुताबिक, वो इस वाकये से इतनी परेशान हो गई थी कि मैंने फिल्म मैगजीन पढ़ना बंद कर दिया था. घर पर मैगजीन लाना बंद कर दिया. और मैंने फिल्मों की दुनिया से खुद को दूर कर लिया.'
भाग्यश्री ने 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया और वो रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं.
उन्होंने हिमालय दसानी से शादी की थी. इसके बाद उनके दो बच्चे- अभिमन्यु और अवंतिका हुए. परिवार के साथ भाग्यश्री से फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था.