52 की उम्र में ऐसी फिटनेस! पूल में उतरीं भाग्यश्री 

By: Pooja Saha Pic Credit: bhagyashree.online instagram 17th September 2021

एक्ट्रेस भाग्यश्री का ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

हाल ही में भाग्यश्री ने इंस्टा पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं.

भाग्यश्री नेवी ब्लू कलर की मोनोकनी में दिख रही हैं.

बता दें कि भाग्यश्री 52 साल की हैं और इनकी गॉर्जियस तस्वीरों को देखकर कोई इस बात का यकीन नहीं करेगा.

तस्वीरों मे भाग्यश्री अपनी गर्ल गैंग संग एंजॉय कर रही हैं. 

भाग्यश्री ने इन फोटोज और वीडियो को शेयर कर कहा कि जी लो अपनी जिंदगी. 

भाग्यश्री खुद को फिट रखने के लिए रोजाना वरआउट करती हैं.

घुड़सवारी का काफी शौक रखती हैं भाग्यश्री. उनके अनुसार इन कोमल, सुंदर जीवों के साथ बस समय बिताना एक जादू है.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो भाग्यश्री हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थलाइवी में नजर आई थीं.

भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

अब भाग्यश्री प्रभास की मचअवेटेड फिल्म राधे श्याम में नजर आएंगी.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...