21 APR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री हाल ही में पति हिमालय दसानी और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाकर लौटीं हैं, लेकिन इस दौरान बिताए पल उनके बेहद खास रहे.
भाग्यश्री ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की और बताया कि वो फिर से ऐसे वेकेशन पर जाना चाहती हैं.
एक्ट्रेस समंदर किनारे, पति के साथ रोमांटिक होती दिखीं. एक वीडियो में वो हिमालय के साथ पेड़ों के इर्द-गिर्द भागती दिखीं.
SaveClip.App_AQOw0JrIOIExo_OtIA6MNy-kycLvHLJz0GXR0GeN-1o_B4xADtdmR0m_HuXyZcugBW2p28WMkUiEhLUT20zMvny87cxU5fIxHbrHX_M
SaveClip.App_AQOw0JrIOIExo_OtIA6MNy-kycLvHLJz0GXR0GeN-1o_B4xADtdmR0m_HuXyZcugBW2p28WMkUiEhLUT20zMvny87cxU5fIxHbrHX_M
भाग्यश्री पति को गले लगाकर, उनके साथ मस्ती करतीं भी नजर आईं. हिमालय ने भी उन्हें गोद में उठाकर घुमाया.
वहीं एक और फोटो में भाग्यश्री पूल में पति की पीठ पर भी सवार दिखाई दीं. कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आया.
कमेंट कर यूजर्स ने तारीफों के पुल बांधे और कहा कि 56 की हो लेकिन प्यार आप दोनों के बीच आज भी खूब है.
पोस्ट शेयर कर भाग्यश्री ने लिखा कि पिछले वेकेशन के मजेदार मोमेंट्स. हिंट: मुझे एक और फिर से चाहिए.
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 1990 में पति हिमालय दसानी से शादी करके घर बसा लिया था. वो इंडस्ट्री से भी दूर हो गई थीं. कपल के दो बच्चे हैं- अभिमन्यु और अवंतिका.
लेकिन अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और फिटनेस के साथ-साथ जिंदादिल तरीके से जिंदगी जीने के टिप्स भी देती रहती हैं.