SaveClip.App_491463201_1170748284372275_8264456235846809260_n

पेड़ों के इर्द-गिर्द पति संग भाग्यश्री ने किया रोमांस, वीडियो देख यूजर्स बोले- 56 की हो...

AT SVG latest 1

21 APR 2025

Credit: Instagram

SaveClip.App_491510785_670559388917569_8242775555351238950_n

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री हाल ही में पति हिमालय दसानी और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाकर लौटीं हैं, लेकिन इस दौरान बिताए पल उनके बेहद खास रहे. 

भाग्यश्री का रोमांस

SaveClip.App_491420795_658224096827172_1952526468719447062_n

भाग्यश्री ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की और बताया कि वो फिर से ऐसे वेकेशन पर जाना चाहती हैं. 

एक्ट्रेस समंदर किनारे, पति के साथ रोमांटिक होती दिखीं. एक वीडियो में वो हिमालय के साथ पेड़ों के इर्द-गिर्द भागती दिखीं.

SaveClip.App_AQOw0JrIOIExo_OtIA6MNy-kycLvHLJz0GXR0GeN-1o_B4xADtdmR0m_HuXyZcugBW2p28WMkUiEhLUT20zMvny87cxU5fIxHbrHX_M

SaveClip.App_AQOw0JrIOIExo_OtIA6MNy-kycLvHLJz0GXR0GeN-1o_B4xADtdmR0m_HuXyZcugBW2p28WMkUiEhLUT20zMvny87cxU5fIxHbrHX_M

image

भाग्यश्री पति को गले लगाकर, उनके साथ मस्ती करतीं भी नजर आईं. हिमालय ने भी उन्हें गोद में उठाकर घुमाया. 

SaveClip.App_491463201_1170748284372275_8264456235846809260_n

वहीं एक और फोटो में भाग्यश्री पूल में पति की पीठ पर भी सवार दिखाई दीं. कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आया. 

SaveClip.App_491493256_621555800884087_4934057599188449490_n

कमेंट कर यूजर्स ने तारीफों के पुल बांधे और कहा कि 56 की हो लेकिन प्यार आप दोनों के बीच आज भी खूब है.  

SaveClip.App_491622071_2083303308837780_6171684194621484306_n

पोस्ट शेयर कर भाग्यश्री ने लिखा कि पिछले वेकेशन के मजेदार मोमेंट्स. हिंट: मुझे एक और फिर से चाहिए.

bhagyashree 8ITG 1737709262600

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 1990 में पति हिमालय दसानी से शादी करके घर बसा लिया था. वो इंडस्ट्री से भी दूर हो गई थीं. कपल के दो बच्चे हैं- अभिमन्यु और अवंतिका.

bhagyashree 9ITG 1737709264042

लेकिन अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और फिटनेस के साथ-साथ जिंदादिल तरीके से जिंदगी जीने के टिप्स भी देती रहती हैं.