सुपरस्टार एक्ट्रेस की बेटी, मुश्किल से मिल रहा काम, बोली- मां नहीं चाहती थी कि...

13 Mar 2025

Credit: Sana Farzeen

एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने साल 2022 में वेब सीरीज 'मिथया' से डेब्यू किया था. 14 मार्च को अवंतिका की फिल्म  'इन गलियों में' थियटर्स में रिलीज होने वाली है. 

अवंतिका का खुलासा

हाल ही में अवंतिका ने बताया कि मां भाग्यश्री ने आखिर उन्हें इंडस्ट्री में आने से पहले क्या सलाह दी थी. किस तरह इन्हें नेपोटिज्म का टैग मिला.  

अवंतिका ने कहा- मां ने मुझे कहा कि तुम इस इंडस्ट्री में मत जाओ. इसका हिस्सा मत बनो. ये एक सलाह है जो मुझे ही नहीं, घर पर भाई को भी मिली. 

"आज भी जब मैं ऑडिशन देकर आती हूं, जिसमें मैं रिजेक्ट हो जाती हूं, कॉल नहीं आती या फिर देरी होती है, तब भी मां मुझे और भाई को देखती हैं और कहती हैं कि मैंने कहा था मत बनो इस इंडस्ट्री का हिस्सा."

"हमारे इस प्रोफेशन में कई बारी दिल टूटता है. मैं खुद पर काम कर रही हूं. लेकिन जब लोग मेरे परिवार को देखते हुए ये कहते हैं कि मैं नेपोटिज्म हूं तो मुझे बुरा लगता है."

"मैं लोगों का दिल अपने काम से जीतना चाहती हूं. मेहनत करके जीतना चाहती हूं." बता दें कि अवंतिका की पहली फिल्म है जो थियटर में रिलीज हो रही है.

'इन गलियों में' फिल्म करीब 2 साल पहले शूट हुई थी. पर अबतक रिलीज नहीं हुई थी. प्रोडक्शन का काम काफी स्लो रहा और डिले होता गया.