bhagya lakshmi 12

शादी के मंडप से भागी हीरोइन, Ex हसबैंड के गले लगकर खूब रोई, Viral हुआ सीन

AT SVG latest 1

9 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

bhagya lakshmi 11

टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी में शादी का ट्रैक चल रहा है. लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) दूसरी शादी कर रही है. वहीं ऋषि (रोहित सुचांती) ये शादी रोकना चाहता है.

लक्ष्मी की शादी में ट्विस्ट

bhagya lakshmi 10

शो रोमांचक मोड़ पर है. लक्ष्मी की विक्रांत से शादी हो रही है. लेकिन ऋषि ये बात जानता है कि विक्रांत बुरा इंसान है, इसलिए वो ये शादी रोक रहा है.

bhagya lakshmi 5

बीते एपिसोड में दिखाया गया कैसे फेरों के बीच लक्ष्मी गठबंधन को तोड़कर, मंडप छोड़कर भागने लगती है. तभी लक्ष्मी को ऋषि दिखता है.

दोनों एक दूसरे को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. लक्ष्मी अपने एक्स हसबैंड ऋषि के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगती है.

लक्ष्मी-ऋषि को यूं एकसाथ देख सभी घरवाले चौंकते हैं. ऋषि की गर्लफ्रेंड मलिष्का दोनों को एक-दूजे की बाहों में देख परेशान हो जाती है.

लक्ष्मी रोते हुए ऋषि की तबीयत पूछती है. तभी विक्रांत की मां लक्ष्मी से फेरों की अधूरी रस्म को पूरा करने को कहती है. 

तब ऋषि को मालूम पड़ता है कि लक्ष्मी की शादी नहीं हुई है. फेरे पूरे नहीं हुए हैं. ये जानकर वो खुश हो जाता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऋषि विक्रांत की अपने घरवालों के सामने पोल खोलेगा और लक्ष्मी से उसकी शादी नहीं होने देगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत से शादी तोड़ने के बाद लक्ष्मी ओबेरॉय मेंशन हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी.

तो क्या ऋषि और लक्ष्मी इस बार भी नहीं मिलेंगे? क्या उनका प्यार फिर से अधूरा रहेगा? जानने के लिए देखें सीरियल भाग्यलक्ष्मी.