21 April 2024
Credit: Social Media
'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्ट्रेस मायरा मिश्रा इन दिनों काफी हैप्पी स्पेस में हैं. मायरा 24 अप्रैल को अपने सपनों के राजकुमार संग सगाई करने वाली हैं.
सगाई से पहले एक्ट्रेस ने Pinkvilla संग बातचीत में अपने रिश्ते को लेकर खास बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था.
मायरा ने कहा- सगाई को लेकर मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. इंगेजमेंट दिल्ली में है. एक्साइटमेंट के साथ नर्वस भी हूं.
अपना बेस्ट देकर पार्टनर के परिवार को इंप्रेस करना चाहती हूं. सगाई में पहली बार मैं सबसे मिलने वाली हूं. उस दिन का इंतजार कर रही हूं, क्योंकि फंक्शन में काफी एंटरटेनमेंट होने वाला है.
मायरा ने बताया कि बॉयफ्रेंड राजुल यादव ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था. एक्ट्रेस बोलीं- ये बहुत रैंडम था. इस साल वैलेंटाइन डे पर उसने मुझे प्रपोज किया था.
मायरा ने बताया कि राजुल ने उन्हें रिंग देकर प्रपोज किया था. उस वक्त वो काफी हैरान रह गई थीं और कुछ बोल ही नहीं पाईं. तब राजुल ने उन्हें कहा- अरे हां तो कह दो और फिर उन्होंने प्रपोजल एक्सेप्ट किया.
मायरा ने ये भी बताया कि वो लोग बीते एक साल से एक दूसरे संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं, इसलिए वो रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थीं.
बता दें कि इससे पहले भी मायरा रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. हालांकि, उनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप पर एक्ट्रेस ने कहा- मेरा सिर्फ एक ही खराब एक्सपीरियंस रहा है.
वो मेरे लिए अब मायने नहीं रखता, क्योंकि हर कोई एक जैसा नहीं होता. मैं उस समय सिर्फ 21 साल की थी.
मुझे एक सॉलिड, कमिटमेंट बेस्ड रिलेशनशिप चाहिए था, जो राजुल ने मुझे दिया है. मुझे एहसास हुआ कि हमारे रिश्ते को लेकर वो भी काफी सीरियस है, तभी हमने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया.
बता दें कि मायरा की सगाई की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके लिए काफी खुश हैं और अब उन्हें दुल्हन बनते देखना चाहते हैं. रिपोर्ट की मानें तो कपल अगले साल शादी करेगा.