23 Apr 2025
Credit: Instagram
'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्ट्रेस मायरा मिश्रा शादी के बाद पति संग अपने हर मोमेंट को यादगार बना रही हैं. एक्ट्रेस शादी के बाद काफी ज्यादा खुश हैं.
मायरा ने फरवरी 2025 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राजुल सिंह यादव से शादी रचाई थी. शादी के 2 महीने बाद एक्ट्रेस पति संग अपना हनीमून एन्जॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस काफी समय से हनीमून से अपने फोटोज-वीडियोज फैंस संग भी शेयर कर रही हैं. मायरा ने अब हनीमून की नई तस्वीरें साझा की हैं.
फोटोज में मायरा पति संग रोमांटिक मोमेंट शेयर करती दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस पति की गोद लेटी हुई नजर आईं.
एक फोटो में मायरा के पति उन्हें माथे पर Kiss करते नजर आ रहे हैं. न्यूलीमैरिड कपल एक दूजे की बांहों में दिखाई दिया.
मायरा और उनके पति राजुल यादव साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री और प्यार फैंस को पसंद आ रहा है.
वहीं, मायरा ने कैप्शन में लिखा कि कोई उन्हें नजर ना लगाए. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
मायरा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' से खास पहचान मिली. मायरा डेटिंग शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' भी कर चुकी हैं.