रातोरात छोड़ा सीरियल, बढ़े वजन ने काम में डाला अड़ंगा, अब बिग बॉस की जेल में बंद एक्ट्रेस

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भाग्य लक्ष्मी फेम एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे अब बिग बॉस के घर में बंद हो चुकी हैं. महज कुछ दिनों में ही वो स्ट्रॉन्ग वुमन की उपाधि भी पा चुकी हैं. 

बॉडीशेम का शिकार बेबिका

लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं मानते हैं. घर के कई सदस्यों ने उन्हें फेक पर्सन करार देते हुए जेल में बंद कर दिया है. 

बेबिका ने शो के दौरान अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्सों का भी खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों रातोंरात उन्होंने भाग्य लक्ष्मी से एग्जिट लिया था. 

बेबिका ने कहा- सेट पर उनकी कोई इज्जत नहीं करता था. उनकी प्रोडक्शन हाउस से भी काफी दिक्कतें चल रही थी. 

उनके को-स्टार्स उन्हें शर्मिंदा करते थे. इससे बेबिका की मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ रहा था. इसलिए उन्होंने बिना देर किए सीरियल छोड़ दिया. 

इस वजह से उन्हें लंबा गैप लेना पड़ा. उनके बॉडी पर भी असर पड़ा. बेबिका का वजन बढ़ गया, जिस वजह से काम मिलने में भी काफी दिक्कत हुई. 

बेबिका एस्ट्रो बेबी के नाम से भी जानी जाती हैं. वो एक ज्योतिष बैकग्राउंड से आती हैं. उनकी फैमिली ने पहले ही ये प्रेडिक्शन की थी वो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी. 

रिएलिटी शो के बारे में बात करते हुए बेबिका ने बताया था कि वो सलमान खान की डांट को अपना गेम बेहतर करने के लिए बखूबी यूज करेंगी.

बेबिका घर में कई मुद्दों पर स्टैंड लेती दिखती हैं. उनकी मनीषा और पूजा भट्ट से काफी बनती है.