TV की फेमस जोड़ी का चोरी-छिपे चल रहा रोमांस, पेरेंट्स हुए खिलाफ? एक्ट्रेस बोलीं- घर में...

22 July 2025

Photo: Instagram @aishwarya_khare

ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती को सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में साथ देखा गया था. शो में उनकी केमिस्ट्री दमदार नजर आई थी.

ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @aishwarya_khare

ऐश्वर्या-रोहित के बॉन्ड और रोमांटिक रील्स को देखकर फैंस कहने लगे कि वो रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं. अफेयर की खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में ऐश्वर्या ने रोहित संग अपने रिश्ते की पोल खोली है. उनका कहना है वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

ऐश्वर्या ने कहा- रोहित और मैं हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. वो फनी और एक्सप्रेसिव हैं. वो जैसे हैं, वैसे ही हैं.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

लेकिन लोग हमें लिंक करने लगते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमने एक साथ काफी समय तक एक शो किया था.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

ऐश्वर्या के मुताबिक, उन्होंने कभी इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया और इन बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ा.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

उनकी फैमिली ने भी रोहित संग अफेयर की खबरों पर कभी रिएक्ट नहीं किया. क्योंकि उनके घर में कुछ भी छुपा हुआ नहीं है.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

वो कहती हैं- मैं अपने पेरेंट्स को सब कुछ बताती हूं. भाग्य लक्ष्मी की टीम मेरे लिए एक परिवार की तरह है.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

ऐश्वर्या खरे को फेम टीवी शो 'ये है चाहतें' से मिला. इसके बाद उन्हें जी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में लीड रोल में देखा गया. अब ये शो बंद हो चुका है.

Photo: Instagram @aishwarya_khare

एक्ट्रेस को अब फैंस टीवी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में देख सकेंगे. वहीं रोहित सुचांती को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कास्ट किया गया है.

Photo: Instagram @aishwarya_khare