15 APRIL'24
Credit: Instagram
बधाई हो! टीवी की दुनिया में एक और शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली हैं. 'भाग्य लक्ष्मी' फेम मायरा मिश्रा जल्द ही शादी करने वाली हैं.
मायरा मिश्रा दिल्ली बेस्ड बॉयफ्रेंड राजुल यादव संग सगाई करने जा रही हैं. ये इंगेजमेंट 24 अप्रैल को होगी.
सगाई के फंक्शन की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. एक्ट्रेस फिलहाल 23 साल की हैं.
उन्होंने खुद ये जानकारी दी है कि इस फंक्शन में उनके को-एक्टर्स भी शामिल होंगे. वहीं वो राजुल के लिए एक सरप्राइज भी प्लान कर रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो, मायरा पिछले एक साल से दिल्ली में रहने वाले डर्मेटोलॉजिस्ट (स्किन के डॉक्टर) राजुल यादव को डेट कर रही हैं.
मायरा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि 1 दिसंबर 2022 को वो मुंबई में अपने एक दोस्त की शादी अटैंड करने गई थीं. वहां राजुल भी थे.
दोनों की पहली मुलाकात इसी शादी में हुई थी. इसके अगले दिन वे म्युचुअल फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में भी मिले थे और फिर प्यार का सिलसिला आगे बढ़ निकला.
मायरा ने कहा कि ये रिश्ता निभाना आसान नहीं था. ये लॉन्ग डिस्टेंस रहा. लेकिन मैंने हर दो हफ्ते में एक बार दिल्ली ट्रैवल करने का फैसला लिया और वो अक्सर मुंबई आते थे.
मायरा ने खुलासा किया, 'शादी के बाद मैं गुड़गांव चली जाऊंगी, जहां राजुल रहता है, क्योंकि वो मुंबई शिफ्ट नहीं हो सकता है, क्योंकि उसकी फैमिली में उसकी दादी और मां हैं.'