सेल्फी लेने के बाद फैन ने एक्टर संग की बदतमीजी, फेंकी बोतल, और फिर...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 सितंबर 2023

अकसर देखा जाता है कि फैंस अपने चेहते स्टार्स के साथ सेल्फी लेने के लिए लिमिट क्रॉस कर जाते हैं. शनिवार को भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली. 

एक्टर पर मारी बोतल 

इस बार लोगों ने सेल्फी के लिए भाग्य लक्ष्मी शो एक्टर आकाश चौधरी को घेरा. एक्टर ने शांति से फैंस के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए हां भी कह दी. 

चार-पांच लोग उन्हें घेर कर फोटो खींच रहे थे. इसके बाद एक्टर ने कहा कि एक सेकेंड हटना और वो वहां से निकल कर जाने लगे.

आकाश जैसे ही फैंस के बीच से निकल कर आगे बढ़े पीछे से उन पर एक शख्स ने बोतल फेंककर मार  दी.

एक फैन का इस तरह बोतल फेंक कर मारना आकाश को समझ नहीं आया और वो गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं.

वो उस शख्स के पास आते हैं और कहते हैं कि क्या कर रहा है भाई. वो शख्स फिर भी नहीं रुकता उन पर बोतल से अटैक करने की कोशिश करता है. 

वीडियो सामने आने के बाद सेलेब्स और फैंस घटना की निंदा कर रहे हैं. कॉमेडियन भारती सिंह ने भी आकाश चौधरी संग हुई घटना पर हैरानी जताई है.