7 July, 2022 (Photos: Social Media)

क्यों खास है भगवंत मान की दुल्हन का मांग टीका?

CM भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी की. दोनों की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.

(Photos: Social Media)

दुल्हन के लिबास में गुरप्रीत खूबसूरत लगीं. लाल जोड़े में सजी धजी गुरप्रीत का मांग टीका खास है.

(Photos: Social Media)

गुरप्रीत ने ट्रेड‍िशनल पंजाबी मांग टीका पहना. जिसे पीपल पट्टी कहते हैं. इसके साथ चांद बालियों को टीमअप किया जाता है.

(Photos: Social Media)

गोल्डन मांग टीका, नथ, चोकर नेकपीस, चूड़े के साथ ग्लोइंग मेकअप ने गुरप्रीत के ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाया.

(Photos: Social Media)

दूल्हा बने भगवंत ने गोल्डन कुर्ता पायजामे को इसी कलर के नेहरू जैकेट के साथ टीमअप किया. 

(Photos: Social Media)

भगवंत की पगड़ी वेडिंग आउटफिट से मैच कर रही है. येलो पगड़ी को मोतियों और स्टोन से बने ब्रोच से सजाया गया.

(Photos: Social Media)

भगवंत-गुरप्रीत का वेडिंग लुक सिंपल और क्लासी है. कपल ने सीएम हाउस में आनंद कारज रस्मों से शादी की.

(Photos: Social Media)

गुरप्रीत कौर अपने पति भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं. दोनों की मुलाकात 2019 में हुई थी.

(Photos: Social Media)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More