क्यों खास है भगवंत मान की दुल्हन का मांग टीका?
CM भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी की. दोनों की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
दुल्हन के लिबास में गुरप्रीत खूबसूरत लगीं. लाल जोड़े में सजी धजी गुरप्रीत का मांग टीका खास है.
गुरप्रीत ने ट्रेडिशनल पंजाबी मांग टीका पहना. जिसे पीपल पट्टी कहते हैं. इसके साथ चांद बालियों को टीमअप किया जाता है.
गोल्डन मांग टीका, नथ, चोकर नेकपीस, चूड़े के साथ ग्लोइंग मेकअप ने गुरप्रीत के ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाया.
दूल्हा बने भगवंत ने गोल्डन कुर्ता पायजामे को इसी कलर के नेहरू जैकेट के साथ टीमअप किया.
भगवंत की पगड़ी वेडिंग आउटफिट से मैच कर रही है. येलो पगड़ी को मोतियों और स्टोन से बने ब्रोच से सजाया गया.
भगवंत-गुरप्रीत का वेडिंग लुक सिंपल और क्लासी है. कपल ने सीएम हाउस में आनंद कारज रस्मों से शादी की.
गुरप्रीत कौर अपने पति भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं. दोनों की मुलाकात 2019 में हुई थी.